बांदा (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अजय कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जानकारी मिली कि कांशीराम कॉलोनी में एक युवक घायलावस्था में पड़ा है जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अजय निगम (36) के रूप में हुई है जिसके सिर में वजनदार वस्तु से चोट के निशान पाए गए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार अजय बांदा शहर के एक मुहल्ले का रहने वाला था और कांशीराम कॉलोनी में परिवार सहित रह रहा था।
सीओ ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और पुलिस को हर बिंदु पर जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
भाषा सं जफर मनीषा राजकुमार
राजकुमार
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)