बलिया (उप्र), 12 नवम्बर (भाषा) बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की फिसलकर तालाब के दलदल में फंसने से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे तेजन कमकर (32) घर लौटते समय तालाब के दलदल में फंस गया तथा उसकी मौत हो गई।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डी के श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक कबाड़ बीनने का काम करता था। घटना के समय वह एक कबड्डी प्रतियोगिता को देखकर घर लौट रहा था और उसी समय फिसलकर तालाब के दलदल में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)