मुजफ्फरनगर, नौ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के ढिंढावली गांव में रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिंढावली गांव के मोनू (21) पुत्र राजपाल के रूप में हुई जिसने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के चलते पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने अंदेशा जताया कि युवक ने यह कदम पारिवारिक विवाद को लेकर उठाया।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)