CG Crime News | Photo Credit: IBC24
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद के बाद बच्चों समेत पत्नी के मायके चले जाने से आहत एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मिड्ढा गांव में मंगलवार की रात्रि सुभाष चौहान (35) ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुभाष चौहान के छोटे भाई का तिलक का कार्यक्रम था तथा सुभाष अपने परिवार से अलग अपने पुराने घर में रहता था। सिंह के मुताबिक, उसकी बहन देर रात घर से कोई सामान लेने गयी तो उसने सुभाष को फंदे पर लटका हुआ देखकर शोर मचाया।
एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सुभाष का मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ और इस दौरान उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह दो बच्चों सहित मायके चली गयी। सिंह ने बताया कि इसी से अवसाद में आकर सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।