बुलंदशहर में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने की खुदकुशी

बुलंदशहर में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 06:10 PM IST

बुलंदशहर (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) बुलंदशहर जिले के स्याना थाना इलाके में सोमवार को एक युवक ने कथित तौर पर युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि स्याना थाना इलाके के नयावास निवासी टीटू (30) ने गांव की ही रहने वाली युवती नेहा (28) के घर में जाकर उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इसके बाद टीटू ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्रसाद ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में यह जानकारी सामने आयी कि नेहा की शादी तय होने से नाराज़ टीटू ने इस वारदात को अंजाम दिया।

नेहा की 13 फरवरी को शादी होनी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष