प्रतापगढ़ (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के कोंहडौर क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार के निकट मंगलवार को एक व्यक्ति ने कथित तौश्र पर पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सिंगठी गांव के निवासी उदयराज वर्मा (24) का ननिहाल में रहने वाली ज्योति वर्मा (22) के साथ प्रेम प्रसंग था। उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले ही ज्योति की शादी हुई थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह ज्योति खेत में गई थी जहां घात लगाए बैठे उदयराज ने उसको गोली मार दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ज्योति को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उदयराज का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि संभवत: उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस साक्ष्य संकलन कर विधिक कार्रवाई कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं राजेंद्र
खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेहरू ने आंबेडकर के लिए संविधान सभा की एक सीट…
3 hours ago