पीलीभीत (उप्र), नौ अप्रैल (भाषा) पीलीभीत के जहानाबाद में दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को जिंदा जलाने के आरोप में मृतका के पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जहानाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के भाई अमर पाल की शिकायत पर उसके पति, सास और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सोनकली (26) की शादी 28 अप्रैल 2017 को ग्राम मिलक काजी निवासी नरेश कुमार के साथ हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद से ही पति मोटरसाइकिल और जेवरों की मांग पूरी ना होने पर सोनकली के साथ मारपीट करने लगा था।
आरोप है कि ससुर जानकी और सास भगवान देई भी सोनकली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे तथा गत 30 मार्च को पति से हुए विवाद के बाद ससुराल वालों ने सोनकली के शरीर पर कथित तौर पर गंदे कपड़े लपेटकर तारपीन का तेल छिड़क कर आग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसी सोनकली ने दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान अपने भाई को पूरी घटना बताई तथा तीन दिन पूर्व छह अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)