भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने अपने पति और सात ससुराल वालों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद से ही उसका पति शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रहा है। पीड़ित महिला ने इस मामले में पति समेत ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ मंगलवार को गोपीगंज थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है जिसकी वजह से उसने आज तक पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उन्होंने बताया कि जब महिला ने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई।
कात्यायन ने बताया कि गोपीगंज थाना अंतर्गत भरत पुर गांव निवासी महिला कि शिकायत पर उसके पति समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया की महिला की शादी 23 मई, 2023 को वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के व्यक्ति से हुई।
गाजियाबाद में अनधिकृत होटल की जांच के लिए पुलिस ने…
10 hours ago