बलिया में मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या |

बलिया में मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

बलिया में मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 01:21 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 1:21 pm IST

बलिया (उप्र) 21 मार्च (भाषा) बलिया जिले में फेफना थानाक्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद में एक युवक की कथित रूप से लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार फेफना थानाक्षेत्र के सिंहपुर गांव में बृहस्पतिवार रात लाठी-डंडे से प्रहार करने पर अवधेश (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। अवधेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक घटना के समय अवधेश शौच के लिए घर से निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि इस मामले में अवधेश के पिता जवाहर राम की तहरीर पर मनदीप और संदीप के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उस्मान के मुताबिक अवधेश की बकरी का बच्चा पड़ोसी मनदीप की जमीन में चला गया था। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया था जिसको लेकर अवधेश की हत्या कर दी गयी।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)