सोनभद्र में युवक पर हमला कर पेशाब किया, जांच जारी |

सोनभद्र में युवक पर हमला कर पेशाब किया, जांच जारी

सोनभद्र में युवक पर हमला कर पेशाब किया, जांच जारी

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 07:36 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 7:36 pm IST

सोनभद्र (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कुछ लोगों के समूह ने कथित तौर पर 22 वर्षीय एक युवक पर हमला किया और उस पर पेशाब किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सात से आठ लोगों के समूह का नेतृत्व करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि घटना 26 सितंबर शाम की है, जब पवन खरवार पर अंकित भारती और उसके साथियों ने हमला कर दिया।

सिंह ने बताया, ‘‘घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बैरियर नंबर-एक के पास हुई। आरोपियों ने उसकी पिटाई की, उस पर पेशाब किया और इस कृत्य का वीडियो भी बनाया।’’

मामला करीब एक हफ्ते बाद तब सामने आया, जब खरवार के भाई अंकित ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

सिंह ने बताया, ‘‘घटना के तुरंत बाद खरवार और उसका भाई मध्यप्रदेश के बैढन चले गए थे और अब वापस आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस या आपातकालीन 112 नंबर पर भी संपर्क नहीं किया।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है जबकि मुख्य आरोपी अंकित भारती को हिरासत में ले लिया गया है तथा जांच जारी है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)