बहराइच में नेपाल सीमा पर करीब 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार |

बहराइच में नेपाल सीमा पर करीब 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बहराइच में नेपाल सीमा पर करीब 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 07:44 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 7:44 pm IST

बहराइच (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश (उप्र) के बहराइच जिले में रुपईडीहा आउट पोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के साझा अभियान में तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही करीब 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने शुक्रवार को ‘पीटीआई- भाषा’ से बताया कि खुफिया सूचना पर एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त गश्त के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 651/11 के निकट बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी। उन्होंने बताया कि तलाशी पर उसके पैंट की जेब में रखी काले रंग की पॉलीथिन में 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान राम सागर, निवासी दुविधापुर, थाना रुपईडीहा (बहराइच) के रूप में हुई है।

एसएसबी अधिकारी के अनुसार आरंभिक पूछताछ में राम सागर ने बताया कि बरामद स्मैक उसे बहराइच के ही एक व्यक्ति से मिली थी, जिसको पड़ोसी देश नेपाल के नेपालगंज शहर में एक नेपाली व्यक्ति के हवाले किया जाना था।

उपसेनानायक ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है।

नानपारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ को सीज करके पकड़े गये आरोपी राम सागर के खिलाफ रुपईडीहा थाने में स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अदालत के जरिये उसे जेल भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers