मेरठ में हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार |

मेरठ में हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 02:54 PM IST, Published Date : November 24, 2024/2:54 pm IST

मेरठ, (उप्र) 24 नवंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मेरठ एसटीएफ इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने घेराबंदी कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा रोड पोहली तिराहा से गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर की पहचान बागपत निवासी रोहन के रूप में हुई, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं।

सिंह ने बताया कि रोहन के कब्जे से पांच एकनाली बंदूक 12 बोर, 12 दोनाली बंदूक और भारी मात्रा में 12 बोर और 315 बोर के कारतूस और एक एसयूवी बरामद हुई है।

एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शख्स से की गयी पूछताछ में पता चला है कि इस अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी है।

उन्होंने बताया कि यह लोग हथियार व कारतूस मराठा गन हाउस, अटारी रोड खासा, जिला अमृतसर पंजाब से 40 से 50 हजार रुपये प्रति बंदूक तथा 100 रुपये प्रति कारतूस (315 बोर) लाते हैं। उन्होंने कहा कि इन बंदूकों को यह लोग प्रति बंदूक 80 हजार से एक लाख रुपये व प्रति कारतूस 200 से 250 रुपए में बेच देते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. आनन्द शोभना प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)