युवती से बलात्कार करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

युवती से बलात्कार करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 09:22 PM IST

गाजियाबाद, 27 फरवरी (भाषा) गाजियाबाद पुलिस ने कथित तौर पर पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाने में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी गुड्डू मलिक उसका परिचित है और मलिक उसे करीब 8-9 महीने पहले सैर के बहाने बाहर ले गया था। युवती की शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसे नशीली गोलियां मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई।

अपर पुलिस आयुक्त (अंकुर विहार) अजय कुमार सिंह ने बताया, ‘‘उसकी हालत का फायदा उठाकर आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया।’’

पुलिस ने बताया कि बाद में मलिक ने वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी और कई बार उसका बलात्कार किया और उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा।

पुलिस ने बताया कि युवती का कथित वीडियो आखिरकार लीक हो गया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सिंह ने बताया कि जांच के बाद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना