सेना का कैप्‍टन बनकर 50 हजार रुपये मांगने वाला जालसाज गिरफ्तार |

सेना का कैप्‍टन बनकर 50 हजार रुपये मांगने वाला जालसाज गिरफ्तार

सेना का कैप्‍टन बनकर 50 हजार रुपये मांगने वाला जालसाज गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 10:30 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) तीन नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले की निगोही थाने की पुलिस ने सेना का अधिकारी बनकर एक मामले के आरोपियों को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये की मांग करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाले चंदन लाल के परिजन हत्या के मामले में पीलीभीत की जेल में बंद हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए शाहजहांपुर के रहने वाले रवि कुमार ने चंदन से फोन पर संपर्क किया और कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से कहकर काम करा देगा।

एसपी ने कहा कि आरोपी कुमार ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में कैप्टन है और चंदन रविवार को निगोही थाना अंतर्गत टिकरी चौकी पर उससे मिले।

एसपी ने बताया कि आरोपी सेना की वर्दी में था और उस पर बैज भी लगे थे, इसके बाद भी चंदन को शक हो गया तो उसने निगोही पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर रौब दिखाते हुए कहा कि मैं एनडीए की जाट रेजीमेंट में कैप्टन हूं, लेकिन जब पुलिस ने एनडीए का मतलब पूछा तो आरोपी नहीं बता सका।

एसपी राजेश ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह सेना में रसोइया है, इसलिए उसे सेना की जानकारी है और वह फर्जी कैप्टन बनकर 50 हजार रुपये की ठगी कर रहा था।

एसपी के अनुसार आरोपी ने यह भी बताया कि वह केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ा है।

एसपी ने बताया कि मामले से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)