सहारनपुर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले में नकूड़ थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भगवान राम के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने क़िला कस्बा निवासी अनस के खिलाफ हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जैन ने कहा कि अनस ने कुछ दिन पहले यह टिप्पणी की थी जिसके बाद शुक्रवार को नकुड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
9 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
9 hours ago