जौनपुर (उप्र) एक नवंबर (भाषा) जौनपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का सिर तलवार से कलम करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी-नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष को लखनऊ के अलीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक ने सूचना दी कि आपके थाना क्षेत्र के दो संदिग्ध व्यक्ति लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में जांच के दौरान मिले हैं, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर अपने गांव के अनुराग यादव की उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।
एएसपी ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने सूचित किया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान लालता यादव के पुत्र रमेश कुमार यादव और एक अन्य बाल अपचारी के रूप में हुई है जो जौनपुर जनपुर के काबिरुद्दीनपुर के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक ( अलीगंज) की सूचना पर एक पुलिस दल लखनऊ पहुंचकर नियमानुसार दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। उनके मुताबिक पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर एक को जेल और दूसरे को राजकीय संरक्षण में भेज दिया गया है।
इसके पहले पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया था कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद था।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे लालता का बेटा रमेश विवादित जमीन पर दीपावली की सफाई की बात कहकर घास साफ कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
शर्मा ने बताया कि बात बढ़ने पर रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के 17 वर्षीय बेटे अनुराग का सिर तलवार से कलम कर दिया और मौके से भाग गया।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)