किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 09:58 PM IST

भदोही (उप्र), 31 मार्च (भाषा) भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र से 17 साल की एक किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ एक महीने तक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि किशोरी को तीन दिन पहले जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से बरामद कर आरोपी व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी के पिता ने 11 फरवरी, 2025 को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

मांगलिक के अनुसार किशोरी के पिता का आरोप है कि दो फरवरी को उसके साढ़ू का दामाद राहुल उर्फ़ लाल साहेब (32) उसकी बेटी को यह कहकर घर से ले गया था कि उसके साढ़ू ने उसकी बेटी को बुलाया है। लेकिन 11 फरवरी को जब वह बेटी को लेने अपने साढ़ू के घर गए तो पता चला कि राहुल उसकी बेटी को वहां लेकर पहुंचा ही नहीं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तब किशोरी के पिता ने आरोपी राहुल के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद तकनीकी निगरानी मदद से राहुल के ठिकाने का पता लगाया गया और उसपर दबाव बनाया गया जिसपर उसने किशोरी को एक ट्रेन पर बैठा कर छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि 27 मार्च को किशोरी को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से बरामद कर मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा कि उसके बाद प्राथमिकी में दुष्कर्म की धारा और पॉक्सो अधिनियम की धारा जोड़ी गई।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार