Mopping was mixed with urine in water नोएडा। नोएडा से एक हैरान परेशान करने वाली करतूत सामने आयी है। दरअसल, यहां पुलिस ने एक मेड को पेशाब मिले पानी से पोंछा लगाने के आरोप में अरेस्ट किया है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें मेड पोंछे के पानी की बाल्टी के ऊपर बैठकर पेशाब करती रिकॉर्ड हुई है। फ्लैट मालिक ने मेड के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, मेड की इस गंदी हरकत का का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी का है, यहां पर रहने वाले व्यक्ति ने घर पर साफ-सफाई करने वाली मेड के खिलाफ बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, उनकी माने तो घर पर काम करने वाली महिला ने गलत हरकत करते हुए पेशाब मिले पानी से फ्लैट में पोंछा लगाया है।
Mopping was mixed with urine in water शिकायत दर्ज कराने के साथ ही फ्लैट मालिक ने पुलिस को वीडियो भी सौंपा था, जिसमें मेड पानी की बाल्टी पर बैठकर पेशाब करती हुई दिखाई दे रही है। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने मेड के हिरासत में लिया और फिर उससे पुछताछ की। शुरू में तो वह पुलिस के सामने पेशाब करने वाली बात से इंकार करती रही, फिर उसने सच कबूल करते हुए पानी की बाल्टी में पेशाब करने की बात मान ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मेड का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा कि मेड घर में पोंछा लगा रही है, वह हाथ में पोंछे का कपड़ा लिए हुए एक कोने की तरफ जाती है और उसे फर्श पर बिछाने के बाद उस पर खड़ी हो जाती है। इसके बाद वापस आती है और फिर बाल्टी पर जाकर बैठ जाती है। इसके बाद बाल्टी उठाकर दूसरी कमरे की तरफ चली जाती है।