YouTuber Anjali Chauhan: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि चौहान ने अपने बॉयफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग कर 1.55 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। बता दें कि अंजली के यूट्यूब पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। अंजली ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग, प्राइवेट फोटोज आदि वायरल करने की धमकी देकर उससे डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये ठगे हैं।
अंजली चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, कि स्थानीय कस्बे के आजाद नगर निवासी विक्की शर्मा से उसका अफेयर था। विक्की जब भी अंजली से बात करता था तो उसकी रिकार्डिंग कर लेता था। इसी बीच वह अंजली से रुपये की मांग करने लगा। जब अंजली ने उसे रुपये देने से मना कर दिया तब वह फोन पर की गई बातों की रिकॉर्डिंग और प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद यूट्यूबर अंजली ने अपनी छवि बचाने के लिए बॉयफ्रेंड को धीरे-धीरे 95 हजार रुपये दे दिए।
इस घटनाक्रम के दौरान आरोपित विक्की शर्मा ने 60 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा और उसका भुगतान भी अंजली से कराया। इसके बाद भी प्रेमी ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। वह बार-बार अंजली को परेशान करने लगा। अंजली चौहान ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि तहसील दिवस में जिलाधिकारी को जो शिकायती पत्र उसने दिया था, उसे वकील ने बढ़ा-चढ़ाकर लिख दिया था। लेकिन, अब दोबारा जो तहरीर दी है वह सत्य घटना है। इसलिए नई तहरीर का संज्ञान लेते हुए आरोपित पर कार्रवाई की जाए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि, महिला यूट्यूबर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तहसील दिवस में यूट्यूबर ने एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें मुकदमा दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया था। फिलहाल निचलौल थाने में संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। सबूतों के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।