UP Weather Today: धर्मेन्द्र कुमार/महोबा। उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले चुका है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है। वहीं कुछ जगहों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। ऐसे तेज आंधी वाली बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान कहीं कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरने और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।
UP Weather Today: वहीं उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की बात करें तो यहां भी तेज आंधी और पानी के साथ फिर ओलावृष्टि हुई। जानकारी के मुताबिक 50 से 100 ग्राम तक का ओला गिरने से किसानों में हड़कंप मच गया है। अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरा दिया है। रुक-रुक कर हो रही ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता बनी हुई है। आसमानी आफत महोबा के किसानों के लिए नासूर बनी है। जनपद के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई।
गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी मिली तो जेई से लेकर…
13 hours agoउत्तर प्रदेश: कार और कैंटर की टक्कर में पांच वर्षीय…
14 hours ago