Love couple dies on Valentine’s Day: बांदा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में चरखारी क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी-प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चरखारी क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) हर्षिता गंगवार ने बताया कि कनेरा गांव में सुरेंद्र (22) और उसके पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ युवक ने खेत में और युवती ने अपने घर में जहरीला पदार्थ निगला।’’
Read more: Bharat Bandh: 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, किसानों के प्रदर्शन को मिला SKM का साथ…
गंगवार ने बताया कि परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सीओ ने कहा, ‘‘ जांच में सामने आया कि युवक और युवती रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। दोनों एक ही महाविद्यालय में पढ़ते थे और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था।’’
Read more: बाथरूम में इस अवस्था मिला मृतक पर्यटक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Love couple dies on Valentine’s Day: उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उनके परिजन को नहीं थी, लेकिन अस्पताल ले जाते समय सुरेंद्र ने अपने परिजनों को बताया था कि वो दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी भी करना चाहते थे। सुरेंद्र ने ही युवती द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने की जानकारी परिजनों को दी थी। गंगवार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
उप्र : प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी…
11 hours agoलोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है भाजपा : अखिलेश…
11 hours agoउप्र : गोरखपुर में चौथी कक्षा के बालक के उत्पीड़न…
11 hours ago