लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सपा के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो सपा नेता मनोज दीक्षित का है, जिसमें वो किसी नेता की बात कर रहे हैं। इसमें वह बोलते सुने जा सकते हैं “बाबा तेरे टुकड़े करवा देंगे।”
बता दें कि यह वीडियो बीजेपी उत्तर प्रदेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है। पोस्ट शेयर कर बीजेपी उत्तर प्रदेश ने लिखा है, कि ” एक बार पिर कन्नौज में समाजवादी पार्टी का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है। सपा नेता मनोज दीक्षित ने अखिलेश यादव के सामने ही भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी दे डाली, इतना ही नहीं दलितों को अपमानित करने के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने से भी नहीं चूके।”
वायरल हो रहे इस वीडियो में मनोज दीक्षित किसी वीडियो की बात कर रहे हैं, जिसमें वो बोल रहे हैं, कि “एक मां के 6 लड़के और बाबा की गाली सुन रहे हैं। वीडियो मेरे मोबाइल में सुरक्षित है। कसम मां की खाता हूं कि तेरे टुकड़े ना कर दिए तो मनोज दीक्षित नहीं … की औलाद कहना।” वहीं, अब सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक बार फिर कन्नौज में समाजवादी पार्टी का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है।
सपा नेता मनोज दीक्षित ने अखिलेश यादव के सामने ही भाजपा प्रत्याशी श्री सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी दे डाली, इतना ही नहीं दलितों को अपमानित करने के लिए जातिसूचक शब्द प्रयोग करने से भी नहीं चूके। pic.twitter.com/q2dKMW52x9
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 2, 2024
Follow us on your favorite platform: