Toll Tax Chareges Increase: लखनऊ: आने वाले एक अक्टूबर से केंद्र सरकार अपने कई नियमों में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। इनमें से कई आम जनता को सीधे तौर पर प्रभावित भी करेंगे। इनमे टोल से जुड़े नियम भी शामिल हैं जिसका असर आम लोगों के सफर पर देखने को मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक़ यमुना एक्सप्रेसवे पर अब सफर महंगा होने वाला है। दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरों में इजाफा कर दिया है। यह निर्णय यमुना प्राधिकरण की गुरुवार को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया है। टोल टैक्स की नई दरें 1 अक्टूबर से लागू के जाएंगी।गौरतलब है कि, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने सितंबर 2022 के बाद पहली बार टोल टैक्स की दरों में बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बढ़ोत्तरी से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण को करोड़ो रुपये का मुनाफ़ा होगा।
Toll Tax Chareges Increase व्यवसायिक न्यूज समूह इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर के लिए नई टोल टैक्स दरें 1.25 रुपये/किमी से बढ़कर 1.50 रुपये /किमी होगीं। वहीं कार, जीप और हल्के मोटर वाहनों के लिए नई टोल टैक्स की दरें 2.6 रुपये/किमी से बढ़कर 2.95 रुपये /किमी होगीं। बस और ट्रकों को 4.15/किमी की जगह अब 4.6/किमी का भुगतान करना होगा। भारी वाहनों को 12.90 किमी की जगह अब 14.25/किमी का भुगतान करना होगा। इसके अलावा 7 या इससे ज्यादा एक्सल वाले वाहनों पर 18.35 रुपये/किमी का टोल टैक्स लगेगा. पहले ये टैक्स 16.60 रुपये/किमी था।
Follow us on your favorite platform: