Important meeting of BJP in Delhi

#SarkaronIBC24: यूपी उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, जल्द हो सकता है उपचुनाव का ऐलान

Important meeting of BJP in Delhi:

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 12:09 AM IST
,
Published Date: October 13, 2024 12:09 am IST

लखनऊ। Important meeting of BJP in Delhi उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भले ही तारीखों का ऐलान नहीं किया है..लेकिन सियासी दलों ने चुनावी रणनीति बनाने और उस पर अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है…रविवार को बीजेपी ने दिल्ली में यूपी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है…

इसमें बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे… इसके साथ ही इस बैठक में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल भी शामिल होंगे…

read more:  मुख्यमंत्री साय ने की रावणभाठा दशहरा मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा, रावण दहन कार्यक्रम में हुए शामिल

सूत्रों की मानें तो जहां इस बैठक में यूपी की 10 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है…तो वहीं हर सीट पर लेकर चिंतन मंथन किया जाएगा…एक ओर यूपी उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है..तो वहीं दूसरी ओर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है….

और माना जा रहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं…इसी बीच यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव की तारीखें का ऐलान हो सकता है..और अगले 10 से 15 दिनों में चुनाव आयोग एक साथ चुनावी कार्यक्रम जारी कर देगा….

read more:  रावण पर तीर भी नहीं चला पाए सीएम नीतीश कुमार! तीर के साथ धनुष को भी छोड़ा…वायरल हो रहा वीडियो