Prabhat Pandey Death News: नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत ने सियासी पारा हाई कर दिया है। लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के कमरा नंबर 30 को सील कर दिया है। वहीं, जवान बेटे की मौत से परिवार में मातल छा गया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रभात के पिता दीपक पांडेय से फोन पर बातचीत की और शोक व्यक्त किया है। इस दौरान राहुल गांधी से बात करते हुए पीड़ित पिता रो पड़े।
प्रभात पांडेय के पिता दीपक पांडेय ने रोते हुए कहा कि मेरे तो घर का इकलौता चिराग बुझ गया, बुढ़ापे का सहारा छिन गया, सब खत्म हो गया है। राहुल ने बातचीत के दौरान पिता से पूछा कि ये सब कैसे हो गया। पिता दीपक पांडेय ने बताया कि, एक बजे से लेकर 5 बजे तक प्रभात की मां उसे फोन करती रही। लेकिन, प्रभात का फोन नहीं रिसीव हुआ। 5 बजे प्रभात का फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया और उसने कार्यालय का नाम बताते हुए कहा कि ये (प्रभात पांडेय) यहां बेहोश पड़े हैं। इतना कहते ही फोन कट गया। इसके बाद हमने कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया।
पीड़ित पिता ने बताया कि इसकी खबर हमने अपने भाई मनीष पांडे को दी थी। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल से ही हमें बुरी खबर सुनने को मिली। बता दें कि, यूपी कांग्रेस ने 18 दिसंबर को लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी। प्रभात कांग्रेस दफ्तर में बेहोशी की हालत में मिले थे। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीड़ित पिता से फोन पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
प्रभात पांडेय की मौत 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुई। वह कांग्रेस कार्यालय के कमरा नंबर 30 में बेहोशी की हालत में पाए गए थे।
लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के कमरा नंबर 30 को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।
राहुल गांधी ने प्रभात पांडेय के पिता दीपक पांडेय से फोन पर बात की, शोक जताया, और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मौत के कारणों की जांच चल रही है। फिलहाल मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।
आंबेडकर पर शाह के बयान के विरोध में बसपा की…
4 hours agoUP News: ये तो हद है!.. तहसीलदार की गाड़ी की…
4 hours ago