UP News: पीएम मोदी आदेश करें, एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा; योगी के मंत्री ने क्यों कही ये बात

Ashish Patel News: उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि यदि मुख्‍यमंत्री जरूरत समझें, तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। इसके साथ ही आशीष पटेल ने यह भी कहा है कि सबको पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 04:24 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 04:27 PM IST

Ashish Patel News:अपना दल एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष और योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार रात को फेसबुक पर एक पोस्‍ट किया। इस पोस्ट के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। दरअसल, प्राविधिक शिक्षा में विभागाध्‍यक्ष के पदों पर सीधी भर्ती की बजाए घूस लेकर प्रमोशन से पद भरे जाने के आरोपों को लेकर के आशीष पटेल गए।

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक तौर पर उन्‍हें खत्‍म कर देने की साजिश है। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि यदि मुख्‍यमंत्री जरूरत समझें, तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। इसके साथ ही आशीष पटेल ने यह भी कहा है कि सबको पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे।

read more:  Musician Sanjay Marathe Passes Away : जाकिर हुसैन के बाद अब इस मशहूर संगीतकार का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 

Ashish Patel News: दरअसल, आशीष पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्‍ट में लिखा- ‘मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है। सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। मैं तो यहां तक कहता हूँ कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें।

उन्‍होंने आगे लिखा- ‘ सब को पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे। अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला। एक बात और, सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल (एस) माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और माननीय गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में 2014 में एन डी ए का अंग बना था।’

read more:  Sambhal temple: फिर खोला गया संभल का भस्म शंकर मंदिर, प्राचीन कुएं से मिली तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां 

पीएम मोदी के आदेश पर एक सेकेंड में छोड़ दूंगा मंत्री पद

I will resign in a second after PM Modi order आगे मंत्री आशीष पटेल ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड की देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें न पहले पद की लालसा थी न अब है। उन्‍होंने कहा कि साजिश के तहत उन पर पैसे लेकर प्रमोशन जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

FAQ Section: आशीष पटेल से जुड़ी सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न

आशीष पटेल ने इस्तीफा देने की बात क्यों कही?

आशीष पटेल ने अपने ऊपर लगे पैसे लेकर प्रमोशन के आरोपों को “साजिश” करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदेश दें, तो वह बिना किसी देरी के इस्तीफा दे देंगे।

आशीष पटेल पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

उनके ऊपर प्राविधिक शिक्षा विभाग में घूस लेकर प्रमोशन के जरिए पद भरने के आरोप लगाए गए हैं।

क्या आशीष पटेल ने आरोपों की जांच की मांग की है?

हां, उन्होंने इन आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

आशीष पटेल ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनकी “राजनीतिक हत्या” की साजिश रची जा रही है। साथ ही, उन्होंने वंचित वर्ग के हितों की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

आशीष पटेल का बीजेपी और एनडीए से क्या संबंध है?

आशीष पटेल की पार्टी अपना दल (एस) 2014 से एनडीए का हिस्सा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के लिए काम करने की बात कही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp