Nikah in Hospital: Doctor Permit for Nikah in Hospital for Fulfill Wish of Muslim Man

Nikah in Hospital: बेटियों को दुल्हन बने देखना चाहते थे अस्पताल में अंतिम सांस गिन रहे पिता, डॉक्टरों ने अस्पताल में ही करवा दिया निकाह

Nikah in Hospital: बेटियों को दुल्हन बने देखना चाहते थे अस्पताल में अंतिम सांस गिन रहे पिता, डॉक्टरों ने अस्पताल में ही करवा दिया निकाह

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2024 / 11:01 AM IST
,
Published Date: June 16, 2024 11:01 am IST

लखनऊ: Nikah in Hospital राजधानी का एक अस्पताल पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि यहां के एक अस्पताल में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी बेटियों का निकाह कराया है। निकाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही निकाह पढ़ाया गया है।

Read More: Manipur Violence : हिंसा के बीच सचिवालय के पास लगी भीषण आग, कुछ ही दूरी पर है मुख्यमंत्री आवास

Nikah in Hospital मिली जनकारी के अनुसार लखनऊ चौक के रहने वाले मोहम्मद इकबाल की दो बेटियां हैं जिनकी निकाह की तारीख पहले से ही तय थी, लेकिन मोहम्मद इकबाल को बीमारी के चलते आईसीयू में एडमिट होना पड़ा। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत काफी गंभीर होती गई। ऐसी हालत में निकाह की तारीख भी थी जिस पर पिता के न होने पर बेटियों ने निकाह न करने की बात कही।

Read More: Ganga Dussehra In Ayodhya: रामनगरी में गंगा दशहरा की धूम, 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्थी की डुबकी

हालांकि इस पूरे मामले पर लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने डॉक्टर से बात की और इस परेशानी के बारे में बताया। इसके बाद डॉक्टरों की सहमति से आईसीयू में मोहम्मद इकबाल की दोनों बेटियों के निकाह पढ़ने के लिए मौलाना और शौहर समेत बेटियां पहुंचीं। इसके बाद आईसीयू में एडमिट मोहम्मद इकबाल के सामने ही उनकी बेटियों का निकाह पढ़ा गया और उनकी शादी हो पाई।

Read More: Pakistan Cricket Latest News: दामाद शाहीन शाह के समर्थन में आएं शाहिद आफरीदी.. बाबर आजम पर लगाए आरोप से पाकिस्तानी टीम में मचेगा बड़ा बवाल!

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers