लखनऊ: Nikah in Hospital राजधानी का एक अस्पताल पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि यहां के एक अस्पताल में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी बेटियों का निकाह कराया है। निकाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही निकाह पढ़ाया गया है।
Nikah in Hospital मिली जनकारी के अनुसार लखनऊ चौक के रहने वाले मोहम्मद इकबाल की दो बेटियां हैं जिनकी निकाह की तारीख पहले से ही तय थी, लेकिन मोहम्मद इकबाल को बीमारी के चलते आईसीयू में एडमिट होना पड़ा। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत काफी गंभीर होती गई। ऐसी हालत में निकाह की तारीख भी थी जिस पर पिता के न होने पर बेटियों ने निकाह न करने की बात कही।
हालांकि इस पूरे मामले पर लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने डॉक्टर से बात की और इस परेशानी के बारे में बताया। इसके बाद डॉक्टरों की सहमति से आईसीयू में मोहम्मद इकबाल की दोनों बेटियों के निकाह पढ़ने के लिए मौलाना और शौहर समेत बेटियां पहुंचीं। इसके बाद आईसीयू में एडमिट मोहम्मद इकबाल के सामने ही उनकी बेटियों का निकाह पढ़ा गया और उनकी शादी हो पाई।
▶️लखनऊ के अस्पताल में अनोखी शादियां
▶️ICU में एडमिट पिता ने अपने सामने ही कराया बेटियों का निकाह
▶️मौलाना ने निकाह पढ़ने की प्रक्रिया पूरी कराई
▶️डॉक्टर ने भी दे दी थी अपनी अनुमति #Lucknow #UttarPradesh #Hospital #Marriage #ViralVideo pic.twitter.com/INOjNguZXU— IBC24 News (@IBC24News) June 16, 2024
Follow us on your favorite platform:
गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की…
3 hours agoअमेठी में कोहरे के कारण वाहनों के टकराने से एक…
3 hours ago