लखनऊ : Names of these 8 railway stations changed लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब तपेश्वर धाम हो गया है। वहीं वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा।
read more: सड़क कंपनियों की आय में अगले वित्त वर्ष होगी पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि: क्रिसिल
इनके अलावा अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम कहा जाएगा। निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी होगा। बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन होगा। जबकि मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम किया गया है। इनके साथ ही जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है और कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी होगा।
read more: पाकिस्तान ने चीन के एक शीर्ष जनरल को ‘निशान-ए-इम्तियाज’ सम्मान से नवाजा
Follow us on your favorite platform: