बदला गया इन 8 रेलवे स्टेशनों का नाम, फुर्सतगंज का नाम बदलकर हुआ तपेश्वर धाम.. देखें |

बदला गया इन 8 रेलवे स्टेशनों का नाम, फुर्सतगंज का नाम बदलकर हुआ तपेश्वर धाम.. देखें

Names of these 8 railway stations changed: लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब तपेश्वर धाम हो गया है। वहीं वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा।

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2024 / 11:35 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 11:34 pm IST

लखनऊ : Names of these 8 railway stations changed लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब तपेश्वर धाम हो गया है। वहीं वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा।

read more:  सड़क कंपनियों की आय में अगले वित्त वर्ष होगी पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि: क्रिसिल

इनके अलावा अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम कहा जाएगा। निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी होगा। बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन होगा। जबकि मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम किया गया है। इनके साथ ही जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है और कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी होगा।

read more:  पाकिस्तान ने चीन के एक शीर्ष जनरल को ‘निशान-ए-इम्तियाज’ सम्मान से नवाजा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp