Mayawati On Budget 2024: योगी के बजट से मायावती निराश.. लिखा, चुनावी हित ज्यादा, जनकल्याण का कम | Mayawati On Budget 2024

Mayawati On Budget 2024: योगी के बजट से मायावती निराश.. लिखा, चुनावी हित ज्यादा, जनकल्याण का कम

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2024 / 09:08 AM IST
,
Published Date: February 6, 2024 9:08 am IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 का बजट कल यानी सोमवार को पेश किया गया। इस बजट पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने इस बजट को चुनावी बजट बताते हुए निराशा जाहिर की है।

अपने एक्स अकाउंट पर मायावती ने लिखा हैं, “उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज सदन में पेश वर्ष 2024-25 का बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित एवं जनकल्याण का कम लगता है। सरकार की विभिन्न घोषणाएं, वादे और दावे अपनी जगह, किन्तु क्या विकास सम्बंधी सरकार के पिछले सारे वादे पूरे हो गये हैं, इसका भी मूल्यांकन जरूरी।”

मायावती एक अन्य ट्वीट पर लिखा हैं, “यूपी सरकार सर्वसमाज के हित, विकास व कानून-व्यवस्था के सम्बंध में जितने भी दावे और वादे बजट में करती है उसका सही से अनुपालन जरूरी तभी राज्य के लोगों की अपार गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ापन आदि दूर हो पाएगा, जिसका फिर सीधा प्रभाव देश के विकास व यहाँ के लोगों की उन्नति पर पड़ेगा।”

Pema Khandu In Ayodhya: मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचेंगे अयोध्या.. करेंगे रामलला के दर्शन, घूमेंगे मंदिर

यूपी का बजट

गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं। वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers