लखनऊ: मायावती की तरफ से बार-बार सार्वजनिक तौर पर गठबंधन को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किये जाने के बावजूद BSP के INDI गठबंधन में शामिल होने की बात कही जा रही हैं। इस बात से BSP सुप्रीमो मायावती बेहद नाराज हैं। आज उन्होंने इस बारें में फिर से सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किया और अपनी पार्टी का स्टैंड क्लीयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आगामी लोकसभा आमचुनाव BSP द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि BSP के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।’
मायावती ने आगे बताया कि ‘अतः सर्वसमाज के ख़ासकर ग़रीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनज़र BSP का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें।’
1. आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आएदिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
— Mayawati (@Mayawati) February 19, 2024
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मायावती से अपील की थी कि वह इण्डिया गठबंधन में शामिल होकर भाजपा के खिलाफ उनके हाथ मजबूत करें। हालाँकि अखिलेश के इस प्रपोजल को मायावती फ़ौरन अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने सपा नेता को गिरगिट भी करार दिया था। इसके साथ ही यह भी साफ़ हो गया था कि फिलहाल इण्डिया ब्लॉक में मायावती एंट्री नहीं लेंगी। उनके इस कदम पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे
आगरा में असम की युवती से दुष्कर्म के आरोप में…
9 hours agoमेरठ में कार में दम घुटने से बच्ची की मौत…
10 hours agoआगरा में महिला ने पति के साथ मिलकर सास की…
10 hours ago