Lucknow ka Salman Khan

Lucknow ka Salman Khan: खुद को लखनऊ का ‘सलमान खान’ बता रहा ये शख्स, कहीं भी कपड़े उताकर करने लगता है ये काम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

Lucknow ka Salman Khan: खुद को लखनऊ का 'सलमान खान' बता रहा ये शख्स, कहीं भी कपड़े उताकर करने लगता है ये काम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2024 / 09:30 AM IST
,
Published Date: September 23, 2024 9:30 am IST

Lucknow ka Salman Khan: उत्तर प्रदेश। सोशल मीडिया पर आजकल एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो हंसी से लोट पोट कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो लोगों के होश ही उड़ा देते हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खुद को लखनऊ का ‘सलमान खान’ कहता है और कहीं भी कपड़े उतार कर नाचना शुरू कर देता है।

Read More: IAS Tansfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, रातों-रात बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, 22 IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी 

वीडियो में इस शख्स के साथ जो लड़की है वो खुद को लखनऊ की ‘करीना कपूर’ कहती है। आज कल मुम्बई में हैं ये दोनों और हर वीडियो में डिमांड करते हैं कि ‘सलमान सर’ बहुत दूर से आए हैं एक मुलाकात कर लीजिए। बता दें कि परसो ही इस शख्स को कहीं डांस कर रहा था तो मुंबई पुलिस इसे उठा ले गई थी फिर छोड़ दिया पूछना था कि ये किस एंगल से सलमान खान लगता है।

खुद को ‘लखनऊ का सलमान खान’ कहने वाले आजम अंसारी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में बिना शर्ट के घूमता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में आजम अंसारी गेटवे ऑफ इंडिया के सामने खड़े होकर रील बना रहा है। वह शर्टलेस होकर अभिनेता सलमान खान की स्टाइल में वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का कहना है कि ये किस एंगल से सलमान खान लगता है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers