#Latest Trending Video: लखनऊ। सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टंटबाजी से लेकर तेज रफतार वाहनों के कहर का भयानक वीडियो लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार स्कूटी को जोरदार टक्कर मारती और बोनट में गाड़ी के फंसने पर भी नहीं रुकती बल्कि, उसे आधे से एक किलोमीटर घसीटती रहती है। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, तेज रफतार कार बोनट के नीचे फंसी स्कूटी को घंसीटती हउी आगे बढ़ रही है। गाड़ी से चिंगारी भी निकल रही है। आसपास के गुजर रहे लोग गाड़ी रोकने के लिए भी कह रहे हैं, फिर भी कार चालक गाड़ी रोकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि, इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। यहां पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर के बाद स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई और कार चालक करीब आधा किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए गाड़ी चलाता रहा। आप भी देखें वीडियो…
▶️लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर
▶️हादसे में स्कूटी सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल
▶️हादसे के बाद कार के आगे बोनट के नीचे फंसी स्कूटी
▶️बहुत दूर तक कार चालक घसीटता रहा स्कूटी
▶️घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
▶️पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ का… pic.twitter.com/yJPrWfrzY6— IBC24 News (@IBC24News) November 22, 2024
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
18 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
18 hours ago