Government employees will get salary before Diwali : लखनऊ। केंद्र की सरकार ने कल यानी बुधवार को 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी जा पहुंचा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को दीवाली की सौगात देते उन्हें भी महंगाई भत्ते की सौगात दी गई हैं। खुद सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा करते हुए ख़ुशी जताई है।
Government employees will get salary before Diwali : वही इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दीवाली के पहले कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के निर्देश दिए है। दरअसल 31 अक्तूबर को दीपावली के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यरत आशा एवं आशा संगिनियों को प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक निर्गत करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
Government employees will get salary before Diwali : नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा सभी जिलों के सीएमएचओ को इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए। प्रदेश की सभी आशा एवं आशा संगिनियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के हिसाब से अपने वाउचर को शीघ्र ब्लाक स्तर पर जमा कराते हुए डिजिटल (बीसीपीएम-एएमआईएस पोर्टल) माध्यम से सितंबर तक शेष भुगतान एवं अक्तूबर का भुगतान 25 अक्तूबर तक प्रत्येक दशा में कराते हुए फैम्स पोर्टल पर अंकन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
लखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई…
2 hours agoउप्र : महोबा में तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की…
2 hours ago