मुश्किल में बाबा! बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR, ‘अली-बजरंगबली’ वाले बयान पर मांगी माफी, देखें वीडियो?

FIR against Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham: धीरेंद्र शस्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 'हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।'

  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - April 6, 2024 / 03:59 PM IST

FIR against Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham: छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को वीडियो में बयान जारी कर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। दरअसल उन्होंने ‘अली-बजरंगबली’ के कमेंट पर माफी मांगी है। इसी बयान पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।

धीरेंद्र शस्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ‘हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।’

read more:  Sarkari Naukari 2024: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

जानें क्या है पूरा मामला?

FIR against Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’

read more:  रायपुर में कांग्रेस के एक और नेता ने दिया इस्तीफा, इधर पूर्व प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला भी बीजेपी में होंगे शामिल

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजधानी लखनऊ में FIR

बता दें कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें