FIR against Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham: छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को वीडियो में बयान जारी कर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। दरअसल उन्होंने ‘अली-बजरंगबली’ के कमेंट पर माफी मांगी है। इसी बयान पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।
धीरेंद्र शस्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ‘हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।’
FIR against Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’
धीरेंद्र शास्त्री की सफाई –
''दरबार में अली नाम का व्यक्ति आया था। हमने उस अली के लिए कहा था। इस बात को मौला अली से जोड़ दिया। मौला अली तो अहिंसा के पुजारी हैं। वीडियो को मौला अली से गलत जोड़ा गया। हम क्षमाप्रार्थी हैं''लखनऊ में आज धीरेंद्र शास्त्री की शिकायत पुलिस में हुई है। pic.twitter.com/XXbcpkPL5y
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 5, 2024
बता दें कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
पहले 👇 और अब 👇
#ArrestDhirendraShastri pic.twitter.com/RZ4YoDsmSU— Muhammad Mahfooz Alam (@MohdMahfoozNuri) April 5, 2024
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में 40 वर्ष से बंद मंदिर को…
12 hours ago