CM Yogi 4 Thug Viral Speech: ठहाकों से गूंज उठा सदन..., जब सीएम योगी सुनाने लगे 4 ठगों की कथा, आप भी देखें ये वीडियो |CM Yogi 4 Thug Viral Speech:

CM Yogi 4 Thug Viral Speech: ठहाकों से गूंज उठा सदन…, जब सीएम योगी सुनाने लगे 4 ठगों की कथा, आप भी देखें ये वीडियो

CM Yogi 4 Thug Viral Speech: ठहाकों से गूंज उठा सदन..., जब सीएम योगी सुनाने लगे 4 ठगों की कथा, आप भी देखें ये वीडियो

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 07:11 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 7:11 pm IST

CM Yogi 4 Thug Viral Speech: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज कई मुद्दों पर बात रखी। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में सपा नेता मोईन खान का नाम सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख दिखाया है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। एक तरफ जहां लखनऊ के गोमती नगर का मामला छाया रहा तो यूपी में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर भी विपक्ष ने योगी सरकार को जमकर घेरा। सीएम योगी ने भी अपने भाषण में भी आक्रमक तेवर दिखाते हुए अपनी बात को मजबूती से सदन में रखा।

Read More: SC ST Reservation Creamy Layer: क्या सिमटकर रह जाएगा SC-ST का आरक्षण?.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘क्रीमीलेयर को करें रिजर्वेशन के दायरे से बाहर’..

सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान 4 ठग और एक कुत्ते के बच्चे की कहानी सुनाई। सीएम ने कहा कि 4 ठग थे। एक किसान एक बकरी लेकर जा रहा था। चारों ठगों ने कहा कि किसान से बकरी कैसे ली जाएं। हो सकता है कि उनकों लोकलाज रही हो तो चलो छिन तो नहीं सकते, लेकिन एक काम करते हैं कि चारों अलग-अलग जगह पर खड़े हो जाते हैं। और हम कहेंगे की भाई ये कुत्ते का बच्चा लेकर कहा जा रहा है। किसान जैसे ही बकरी के बच्चे को कंधे पर लेकर पहले ठग के पास से गुजरता है तो वह कहता है कि अरे काका ये कुत्ते के बच्चे को अपने गोद पर लेकर क्यों जा रहे हैं। इस पर किसान कहता है कि ये कुत्ते का नहीं बकरी का बच्चा है।

Read More: Interest Rate: इस सरकारी बैंक के ग्राहकों को जोरदार झटका, ब्याज दरों में फिर की गई बढ़ोतरी, जानें कितना पड़ेगा असर 

अगले चौराहे पर दूसरा ठग भी किसान ये यही बात कहता है, किसान उसे भी कहता है कि कुत्ते का नहीं बकरी का बच्चा है।ऐसा करते करते तीसरा ठग भी यही कहता है। फइर जब किसान चौथे ठग के पास पहुंचता और यही बात सुनता है तो उसे ठगों की बात पर भोलेभाले किसान विश्वास हो जाता है। किसान को लगता है कि उसे दृष्टि  दोष हो गया है ये, कुत्ते का ही बच्चा है और वो उसे फेंक देता है। ऐसा करके ठगों का काम पूरा हो जाता है। और चुनाव में खटाखट, खटाखट, खटाखट… इतने में ही सदन में ठहाके गूंजने लगते हैं।

Read More: EPFO Interest Credited 2024: ख़त्म हुआ कर्मचारियों का इंतज़ार!.. रक्षाबंधन से पहले खातों जमा होगी ब्याज की रकम, जानें कितनी होगी राशि

इस पंचतंत्र की कहानी से सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लेते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम के इस भाषण से सदन ठहाकों से गूंज उठा। सीएम योगी ने कहा कि 1 लाख का बॉन्ड कहा गया? शिवपाल यहां से भाग गए, लेकिन मैं कह रहा हूं 27 में खटाखट नहीं सपा चट के लिए तैयारी रखिए। 1 लाख बॉन्ड के लिए हमलोग भी हिसाब मांगेंगे, 1 लाख का बॉन्ड कहा गया? और मैं आपसब से कहूंगा कि जाइए एक बार जनता जनार्दन के सामने, पूछिए उनसे। 1 लाख का हिसाब मांगीए उनसे कि पैसा गया कहां, कौन खा गया, खाने वाले लोग कौन हैं?

Read More: CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 20 IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए…देखें पूरी सूची 

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी…कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है…महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो