CM Yogi 4 Thug Viral Speech: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज कई मुद्दों पर बात रखी। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में सपा नेता मोईन खान का नाम सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख दिखाया है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। एक तरफ जहां लखनऊ के गोमती नगर का मामला छाया रहा तो यूपी में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर भी विपक्ष ने योगी सरकार को जमकर घेरा। सीएम योगी ने भी अपने भाषण में भी आक्रमक तेवर दिखाते हुए अपनी बात को मजबूती से सदन में रखा।
सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान 4 ठग और एक कुत्ते के बच्चे की कहानी सुनाई। सीएम ने कहा कि 4 ठग थे। एक किसान एक बकरी लेकर जा रहा था। चारों ठगों ने कहा कि किसान से बकरी कैसे ली जाएं। हो सकता है कि उनकों लोकलाज रही हो तो चलो छिन तो नहीं सकते, लेकिन एक काम करते हैं कि चारों अलग-अलग जगह पर खड़े हो जाते हैं। और हम कहेंगे की भाई ये कुत्ते का बच्चा लेकर कहा जा रहा है। किसान जैसे ही बकरी के बच्चे को कंधे पर लेकर पहले ठग के पास से गुजरता है तो वह कहता है कि अरे काका ये कुत्ते के बच्चे को अपने गोद पर लेकर क्यों जा रहे हैं। इस पर किसान कहता है कि ये कुत्ते का नहीं बकरी का बच्चा है।
अगले चौराहे पर दूसरा ठग भी किसान ये यही बात कहता है, किसान उसे भी कहता है कि कुत्ते का नहीं बकरी का बच्चा है।ऐसा करते करते तीसरा ठग भी यही कहता है। फइर जब किसान चौथे ठग के पास पहुंचता और यही बात सुनता है तो उसे ठगों की बात पर भोलेभाले किसान विश्वास हो जाता है। किसान को लगता है कि उसे दृष्टि दोष हो गया है ये, कुत्ते का ही बच्चा है और वो उसे फेंक देता है। ऐसा करके ठगों का काम पूरा हो जाता है। और चुनाव में खटाखट, खटाखट, खटाखट… इतने में ही सदन में ठहाके गूंजने लगते हैं।
इस पंचतंत्र की कहानी से सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लेते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम के इस भाषण से सदन ठहाकों से गूंज उठा। सीएम योगी ने कहा कि 1 लाख का बॉन्ड कहा गया? शिवपाल यहां से भाग गए, लेकिन मैं कह रहा हूं 27 में खटाखट नहीं सपा चट के लिए तैयारी रखिए। 1 लाख बॉन्ड के लिए हमलोग भी हिसाब मांगेंगे, 1 लाख का बॉन्ड कहा गया? और मैं आपसब से कहूंगा कि जाइए एक बार जनता जनार्दन के सामने, पूछिए उनसे। 1 लाख का हिसाब मांगीए उनसे कि पैसा गया कहां, कौन खा गया, खाने वाले लोग कौन हैं?
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी…कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है…महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा।”
4 ठग और एक कुत्ते का बच्चा
Epic troll by Yogi ji 😂 pic.twitter.com/3FddbuFPyw
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 1, 2024
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने… pic.twitter.com/zpOzyvzKS5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
सपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
9 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
9 hours agoसंकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई…
10 hours ago