BSP will not form an electoral alliance with any party | BSP Chief Mayawati latest X Tweet

BSP Alliance News: बसपा सुप्रीमो मायावती का संकल्प.. भविष्य में किसी भी पार्टी से नही करेंगी चुनावी गठबंधन, किया वजहों का खुलासा..

BSP will not form an electoral alliance with any party पार्टी का जनाधार राज्य में आधे से भी कम होकर सिर्फ 1.82 फीसदी पर सिमट गया। स्थिति यह रही कि अधिकतर सीटों पर वह 5000 के अंदर ही सिमट गई।

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 01:38 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 1:38 pm IST

BSP will not form an electoral alliance with any party: लखनऊ: लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों में लगातार हार का सामना कर रही बहुजन पार्टी की चीफ मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह भविष्य में किसी भी क्षेत्रीय पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेंगी, जबकि एनडीए और इंडिया गठबंधन से वह पहले की तरह ही दूसरी बनाकर रखेंगी। बसपा को हरियाणा के विधानसभा चुनाव में करारी हार सामना करना पड़ा है। उनके सभी 100 फ़ीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। पार्टी का जनाधार राज्य में आधे से भी कम होकर सिर्फ 1.82 फीसदी पर सिमट गया। स्थिति यह रही कि अधिकतर सीटों पर वह 5000 के अंदर ही सिमट गई।

Salary Hike Latest News : दिवाली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा.. शिक्षकों की सैलरी में तीन गुना बढ़ोतरी का ऐलान, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

किये सिलसिलेवार ट्ववीट

BSP will not form an electoral alliance with any party हरियाणा में मिली करारी हर से बसपा चीफ ने सबक लिया और बताया कि , “यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बीएसपी का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने किन्तु उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता उनमें नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को निराशा व उससे होने वाले मूवमेन्ट की हानि को बचाना जरूरी। “उन्होंने आगे लिखा, ” इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

BSP will not form an electoral alliance with any party देश की एकमात्र प्रतिष्ठित अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के कारवाँ को हर प्रकार से कमजोर करने की चौतरफा जातिवादी कोशिशें लगातार जारी हैं, जिस क्रम में अपना उद्धार स्वंय करने योग्य व शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रखनी जरूरी।

Anil Vij Big Statement: ‘अब उन्हें पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए’, कांग्रेस पर जमकर बरसे पूर्व गृहमंत्री, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ 

BSP will not form an electoral alliance with any party मायावती ने अपने ट्वीट में स्वीकारा कि, “बीएसपी विभिन्न पार्टियों/संगठनों व उनके स्वार्थी नेताओं को जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि ’बहुजन समाज’ के विभिन्न अंगों को आपसी भाईचारा व सहयोग के बल पर संगठित होकर राजनीतिक शक्ति बनाने व उनको शासक वर्ग बनाने का आन्दोलन है, जिसे अब इधर-उधर में ध्यान भटकाना अति-हानिकारक।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो