Shaukat Ali Controversial Statement: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर सियासत अभी भी जारी है। AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का एक विवदित बयान सामने आया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, हमारे दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ने को शोर मच जाता है। यह सड़के किसी के बाप की नहीं है। सड़कें मोदी, योगी,अमित शाह के पर्सनल खजाने से नहीं बनी हैं। यह हिंदुस्तान जिताना मोदी और शाह का, उतना ही बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का है।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए शौकत अली ने कहा कि, अगर हम दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ले, तो शोर मच जाता है नमाज पढ़ लिया… नमाज पढ़ लिया। यह सड़कें किसी के बाप की नहीं हैं, कावड़ यात्रा के नाम पर दो महीने सड़के बंद करके पुलिस डिपार्टमेंट के लोग कांवड़ियों पर फुल बरसते हैं। कांवड़ के नाम पर 2 महीने सड़कें बंद करके पुलिस कांवड़ियों पर फूल बरसाते हैं। कांवरिया मस्त रहते हैं, चिलम और शराब भी पीकर रहते हैं। हमारा पुलिस डिपार्टमेंट उनके पैरों पर मरहम लगाता है।
शौकत अली ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा- ‘आप बताएं कि मुरादाबाद-बरेली से लेकर गाजियाबाद की सड़कें सावन में इस साल एक महीने के लिए और पिछले साल दो महीने के लिए ब्लॉक नहीं की गई थीं? अगर हम पर दो मिनट की नमाज पढ़ने की पाबंदी है, तो एक महीने सड़क जाम करके आप कांवड़ियों को चलाने की कैसे छूट दे रहे हैं? यह मुल्क किसी एक का नहीं, सभी का है। हम सभी ने मिलकर मुल्क को बनाया है। इस तरह का काम करके आप हिंदू-मुसलमान को बांटने का काम कर रहे हैं। यह नाइंसाफी है।’
इधर, शौकत अली की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा कि, AIMIM की विचारधारा जहरीली है। सपा और कांग्रेस शौकत अली के बयान पर मौन क्यों है। हिंदुओं के अपमान पर समूचा विपक्ष एक है। कांवड़ यात्रियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा।
मुस्लिम बहुल इलाके में फिर से खोले गए मंदिर में…
22 mins agoखबर उप्र आंबेडकर मायावती
1 hour ago