Shivling found in Saryu river: मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में मातेश्वरी धाम के पास सरयू नदी के किनारे भगवान भोलेनाथ ने साक्षात दर्शन दिए है। दरअसल दोहरीघाट में कुछ लोगों ने सरयू नदी के पुल के नीचे एक चमकती हुई वस्तु दिखी। जिसे देखने के लिए जब पास पहुंचे तो देखा कि चमचमती हुई वस्तु कुछ और नहीं शिवलिंग मिला। इसे लोगों ने उठाने की कोशिश की लेकिन टस से मस नहीं कर सके। इस दौरान किशोरी के पूजा पाठ करने के पर यह शिवलिंग निकला। इसके बाद किशोरी ने अपने सिर पर शिवलिंग लेकर मेलाराम बाबा मंदिर पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शिवलिंग को थाने ले आई। सूचना मिलते ही थाने में दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लग गई। देर शाम तक थाने में हर-हर महादेव के उदघोष गूंजते रहे।
ये भी पढ़ें- आज सावन का पहला सोमवार, शान से निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, उमड़ी भक्तों की भीड़
Shivling found in Saryu river: सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच यूपी के मऊ जिले में सरयू नदी पुल के नीचे रेत में 30 किग्रा का चांदी का शिवलिंग मिला है। चांदी के शिवलिंग का मिलना लोग चमत्कार मान रहे हैं। दोहरीघाट कस्बा निवासी राममिलन निषाद शनिवार सुबह नदी में नहा रहा था। तभी उसे रेत में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया। इसी बीच उसने पास में मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति को बुलाया और खुदाई चालू की। दोनों को खुदाई में चांदी का शिवलिंग मिला तो आश्चर्य चकित रहे गए। जिसके बाद मछली पकड़ने वाले की लड़की सवा फीट ऊंचे लगभग 25 से 30 किलो वजन वाले चांदी के शिवलिंग को घर लाई और उसे साफ किया। सूचना मलने पर मेला राम मंदिर के निकट प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर रहे आचार्य श्यामजी पांडेय वहां पहुंचे और शिवलिंग को मंदिर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को थाने ले आई।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मतदान के लिए सदन तक पहुंचे विधायक-सांसद, इन्हें बनाया गया पोलिंग एजेंट
Shivling found in Saryu river: थाने में चांदी के शिवलिंग की सूचना पर बड़ी संख्या में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। शिवलिंग के बारे में नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। भक्त थाने में अद्भुत चांदी के शिवलिंग को देख आशीर्वाद लिया। सरयू नदी में मिली भगवान भोलेनाथ की खबर सुन पूरा कस्बा हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। शिवलिंग को देख लोग इसे महादेव का चमत्कार ही बताते हुए कहा कि कस्बावासियों को दर्शन देकर उन्हें श्रावण मास का बेहतर पुण्य दे दिया।
खबरे और भी हैं : IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उप्र : एएमयू परिसर को बम से उड़ाने की धमकी…
4 hours agoउप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस के…
5 hours ago