All Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, आज शाम से इतने दिनों के लिए बंद रहेगी शराब दुकानें, जानें क्या है कारण

All Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, आज शाम से इतने दिनों के लिए बंद रहेगी शराब दुकानें, जानें क्या है कारण

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 04:08 PM IST

नई दिल्ली: All Liquor Shops Closed देश में लोकसभा के लिए चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 21 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोट डाले जांएगे। जिसको लेकर अब तैयारियों शुरू हो चुकी है। मतदान के 48 घंटा पहले यानी आज शाम चुनावी शोर गुल थम जाएगी। वहीं दूसरी ओर आज शाम को यूपी के 21 जिलों में शराब, भांग आदि की दुकानें दुकानें भी बंद हो जाएगी। जो चुनाव मतदान खत्म होने के बाद खुलेंगी।

Read More: Lucknow Lok Sabha Eletion 2024: 5वें चरण के मतदान के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 14 लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को होगी वोटिंग 

All Liquor Shops Closed लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि चुनाव के 48 घंटा पहले चुनाव प्रचार और शराब की दुकानें पर प्रतिबंध लग जाएगी। साथ ही 18 मई की शाम छह बजे के बाद किसी तरह की रैली, रोड शो की अनुमति नहीं होगी।

Read More: Viral Video : कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले युवक को भीड़ ने सिखाया सबक, जमकर की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें से चार चरण पूरे हो चुके हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा चरण 7 मई को और चौथा 13 मई को आयोजित किया गया था। पांचवा चरण 20 मई को आठ राज्यों के 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। छठा चरण 25 मई को सात राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और अंतिम चरण 1 जून को आठ राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती यानी चुनाव रिजल्ट की घोषणा 4 जून 2024 को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp