बरेली (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर (भाषा) दुधवा नेशनल पार्क के अंतर्गत कतर्नियाघाट घाट वन रेंज इलाके में एक तेंदुए का शव मिला है।
नेशनल पार्क के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि दुधवा नेशनल पार्क के कतर्नियाघाट रेंज इलाके के गिरिजापुरी बैराज में शनिवार को एक तेंदुए का शव पाया गया।
बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान (आईवीआरआई) में हुए तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम से पता चला है कि तेंदुआ की मौत गले और रीढ़ की हड्डी में चोट से हुई है।
आईवीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डाक्टर ए. एम. पावड़े ने बताया कि तेंदुए की साँस की नली में गंभीर घाव से बड़ी मात्रा में खून बह जाने और रीढ़ की हड्डी टूटने से तंत्रिका तंत्र में गड़बड़ी से उसकी मौत हुयी है।
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि तेंदुए की किसी बड़े बाघ या बड़े तेंदुए से लड़ाई हुई है, उसी दौरान तेंदुए को गंभीर चोट लगी है और उसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
भाषा सं सलीम प्रशांत मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)