Lalitpur CMO Statement: ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में डायरिया से आदिवासी समाज के 3 बच्चों की मौत के हड़कंप मचा हुआ है। बारिश के मौसम में अगर सावधानी बरती जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। लेकिन, कभी-कभी लाख सावधानियां बरतने के बाद भी लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गवां बैठते हैं। एक तरफ जहां ललितपुर में डायरिया से आदिवासी समाज के 3 बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं, अब ललितपुर सीएमओ का आदिवासी समाज को लेकर अमर्यादित बयान सामने के बाद बवाल मच गया है।
ललितपुर जिले के महरौनी में तीन बच्चों की मौत के बाद सीएमओ ने ये बयान दिया है। सीएमओ का कहना है कि आदिवासी समाज के लोग गंदगी में रहते हैं, इसलिए इनकी मौत हुई है। डायरिया रोग के कारण से मौतों पर CMO ने आदिवासियों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, अब जिले में जागरूकता अभियान और संचारी रोग अभियान की पोल खुल गई है। बता दें कि जिले में अब तक एक दर्जन गांवों में करीब 12 बच्चों की हो चुकी मौत है।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बस्ती में लगे हैंडपंप के दूषित पानी के सेवन से लोग बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर और दवाओं का छिड़काव किया और हैंडपंप के डंडे को निकलवाकर पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है। अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और 21 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
भदोही में बंदूक का डर दिखाकर एक व्यक्ति से एक…
11 hours agoबस का इंतजार कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी…
12 hours ago