Lalitpur CMO Statement

Lalitpur CMO Statement: ‘आदिवासी समाज के लोग गंदगी में रहते है..’, डायरिया से आदिवासी समाज के बच्चों की मौत पर सीएमओ ने दिया अमर्यादित बयान

Lalitpur CMO Statement: 'आदिवासी समाज के लोग गंदगी में रहते है..', डायरिया से आदिवासी समाज के बच्चों की मौत पर सीएमओ ने दिया अमर्यादित बयान

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 03:38 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 3:28 pm IST

Lalitpur CMO Statement: ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में डायरिया से आदिवासी समाज के 3 बच्चों की मौत के हड़कंप मचा हुआ है। बारिश के मौसम में अगर सावधानी बरती जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। लेकिन, कभी-कभी लाख सावधानियां बरतने के बाद भी लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गवां बैठते हैं। एक तरफ जहां ललितपुर में डायरिया से आदिवासी समाज के 3 बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं, अब ललितपुर सीएमओ का आदिवासी समाज को लेकर अमर्यादित बयान सामने के बाद बवाल मच गया है।

Read More: Sex Racket Busted in Delhi: राजधानी में बीट स्टाफ की मिलीभगत से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे होता था सौदा 

ललितपुर जिले के महरौनी में तीन बच्चों की मौत के बाद सीएमओ ने ये बयान दिया  है। सीएमओ का कहना है कि आदिवासी समाज के लोग गंदगी में रहते हैं, इसलिए इनकी मौत हुई है। डायरिया रोग के कारण से मौतों पर CMO ने आदिवासियों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, अब जिले में जागरूकता अभियान और संचारी रोग अभियान की पोल खुल गई है। बता दें कि जिले में अब तक एक दर्जन गांवों में करीब 12 बच्चों की हो चुकी मौत है।

Read More: Waris Pathan Statement: किस कानून के तहत पुलिस को इजाजत मिली है इस तरह परेड कराने की..? कोतवाली कांड के आरोपियों का जुलूस निकालने पर AIMIM प्रवक्ता ने उठाए सवाल 

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बस्ती में लगे हैंडपंप के दूषित पानी के सेवन से लोग बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर और दवाओं का छिड़काव किया और हैंडपंप के डंडे को निकलवाकर पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है। अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और 21 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers