BJP MLA Yogesh Verma Thappad Kand: लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के बीच बीजेपी विधायक और बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच झड़प देखने को मिली। बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक को पुलिस के सामने ही थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं विधायक को खिंचकर गिराया भी गया। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ मारपीट की। इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है। हालांकि, एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे। इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया।
बता दें कि इस चुनाव के लिए 14 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होनी है। वहीं, उसी दिन ही मतगणना भी होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 12 हजार शेयर होल्डर्स हैं जो वोट करते हैं। बुधवार यानी आज से नामांकन शुरू होना था और 10 को नामांकन वापसी, 11 अक्टूबर को अंतिम मतदाता लिस्ट सार्वजनिक होती और चुनाव चिन्ह आवंटित होता। इन सबके बीच एडीएम संजय सिंह का कहना है कि, चुनाव नियत समय और निष्पक्ष प्रक्रिया के साथ होंगे। उधर, विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
▶️लखीमपुर -अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव का मामला
▶️सदर विधायक योगेश वर्मा और लखीमपुर जिले के अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी तगड़ी झड़प और मारपीट
▶️मारपीट में भाजपा विधायक योगेश और उनके समर्थक पिटे,विधायक योगेश वर्मा का कुर्ता भी फटा
▶️पुलिस की भारी लापरवाही और नाकामी आई सामने… pic.twitter.com/1UvwyHtXL3— IBC24 News (@IBC24News) October 9, 2024
उप्र : कार की चपेट में आने से एक ही…
3 hours agoउत्तर प्रदेश विधानसभा में आठ विधेयक पारित
3 hours ago