BJP MLA Yogesh Verma Statement: लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायक को थप्पड़ मारने के मामले में अब एमएलए योगेश वर्मा का बयान सामने आया है। भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि, “पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल जी को मारा, उनका पर्चा फाड़ दिया। मैं जब उन्हें देखने गया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की। वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने मेरे गिरेबान के ऊपर हाथ डाला है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।”
BJP के विधायक जी ने कह दिया है:
‘हमारे गिरेबान पर हाथ डालने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ https://t.co/kXLMkebSjU pic.twitter.com/wbjggMeBBd
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) October 9, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और विधायक योगेश वर्मा के बीच पहले कहासुनी हुई थी। अवधेश सिंह ने विधायक के समर्थकों पर मतदाता सूची फाड़ने का आरोप लगाया था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आए और विवाद ने तूल पकड़ लिया। इस बीच, पुलिसकर्मियों के सामने ही अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर हंगामा हुआ और माहौल गर्मा गया।
अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ भी मारपीट की। इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है। हालांकि, एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे। इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया।
बता दें कि इस चुनाव के लिए 14 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होनी है। वहीं, उसी दिन ही मतगणना भी होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 12 हजार शेयर होल्डर्स हैं जो वोट करते हैं। बुधवार यानी आज से नामांकन शुरू होना था और 10 को नामांकन वापसी, 11 अक्टूबर को अंतिम मतदाता लिस्ट सार्वजनिक होती और चुनाव चिन्ह आवंटित होता। इन सबके बीच एडीएम संजय सिंह का कहना है कि, चुनाव नियत समय और निष्पक्ष प्रक्रिया के साथ होंगे। उधर, विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
▶️लखीमपुर -अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव का मामला
▶️सदर विधायक योगेश वर्मा और लखीमपुर जिले के अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी तगड़ी झड़प और मारपीट
▶️मारपीट में भाजपा विधायक योगेश और उनके समर्थक पिटे,विधायक योगेश वर्मा का कुर्ता भी फटा
▶️पुलिस की भारी लापरवाही और नाकामी आई सामने… pic.twitter.com/1UvwyHtXL3— IBC24 News (@IBC24News) October 9, 2024
Follow us on your favorite platform: