Fire in Chauri Chaura Express: चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी |Fire in Chauri Chaura Express

Fire in Chauri Chaura Express: चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Fire in Chauri Chaura Express: चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी Chauri Chaura Express

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 01:53 PM IST
,
Published Date: May 29, 2024 1:49 pm IST

Fire in Chauri Chaura Express: कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के पहियों में बुधवार को अचानक आग लग गई हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, स्थित दिल्ली-हावड़ा रेल खंड के भरवारी रेलवे स्टेशन पर यह दुर्घटना हुई।

Read more: कमरे में सोई थी आर्मी जवान की पत्नी, रात में आंख खुली तो चार लड़के थे सामने, गैंगरेप कर बोले- तुमसे हिसाब चुकता करना था 

रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर बोगी के पहियों में लगी आग को बुझाया। इस दौरान करीब 50 मिनट तक खड़ी रहने के बाद ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या क्षति की सूचना नहीं है।

Read more: All Eyes On Rafah: रोहित शर्मा की पत्नी हुई जमकर ट्रोल.. राफा हमले में फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा महंगा, ये तस्वीर किया था शेयर

भरवारी स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी सुरेंद्र राम पासवान ने बताया कि गोरखपुर से कानपुर की ओर जा रही 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस भरवारी स्टेशन पर पूर्वाह्न नौ बजकर 20 पर रुकी, तो चौथे डिब्बे के पहियों से धुआं निकलता हुआ दिखाई। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने जब शोर मचाया तो स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने आग बुझाई। पासवान के मुताबिक, किसी प्रकार की जनहानि या कोच को क्षति नहीं पहुंची है। लगभग 50 मिनट बाद 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp