Fire in Chauri Chaura Express: कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के पहियों में बुधवार को अचानक आग लग गई हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, स्थित दिल्ली-हावड़ा रेल खंड के भरवारी रेलवे स्टेशन पर यह दुर्घटना हुई।
रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर बोगी के पहियों में लगी आग को बुझाया। इस दौरान करीब 50 मिनट तक खड़ी रहने के बाद ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या क्षति की सूचना नहीं है।
भरवारी स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी सुरेंद्र राम पासवान ने बताया कि गोरखपुर से कानपुर की ओर जा रही 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस भरवारी स्टेशन पर पूर्वाह्न नौ बजकर 20 पर रुकी, तो चौथे डिब्बे के पहियों से धुआं निकलता हुआ दिखाई। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने जब शोर मचाया तो स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने आग बुझाई। पासवान के मुताबिक, किसी प्रकार की जनहानि या कोच को क्षति नहीं पहुंची है। लगभग 50 मिनट बाद 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया।
आंबेडकर पर शाह के बयान के विरोध में बसपा की…
4 hours agoUP News: ये तो हद है!.. तहसीलदार की गाड़ी की…
4 hours ago