कौशांबी (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) कौशांबी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सिराथू के क्षेत्राधिकारी कार्यालय को अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आईएसओ 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्र दिया गया है।
कौशांबी पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं क्षेत्राधिकारी सिराथू कार्यालय को प्रशासनिक/कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण, अपराध की रोकथाम, अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, दहेज हत्या आदि की विवेचना एवं भ्रष्टाचार तथा स्टाफ की शिकायतों के निस्तारण तथा जन सुनवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आईएसओ 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।’’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रशासन, निगरानी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनता की शिकायतों का समय पर निवारण और अपराध की रोकथाम और जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाले दफ्तर के तौर पर मान्यता दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रमाणपत्र मिलने से हमारे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।’’
भाषा सं. सलीम खारी
खारी
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)