PM Modi in BHU: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश अगले पांच साल में विकास का मॉडल बन जाएगा और यह ”मोदी गारंटी” है। प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और उनका कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत व सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कहा, “काशी को अब विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।” उन्होंने सभा में कहा कि भारत की समृद्ध विरासत की गूंज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है।
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं और काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है। पिछले 10 वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इन… pic.twitter.com/C3y3UNFkea
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल… pic.twitter.com/PanQ1hMRDj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के BHU में छात्रों के बीच गए। यहां उन्होंने सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए और उन्हें संबोधित भी किया। pic.twitter.com/eUnt6eZHeJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए।
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज काशी की धरती पर संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हुआ है मैं इस अवसर पर उनका स्वागत करता हूं। अभी प्रधानमंत्री के करकमलों से संत गुरु रविदास जी की प्रतीमा का… https://t.co/TvpYrQRyhc pic.twitter.com/xjdQwiSwrF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
नाबालिग लड़के की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
2 hours ago