कानपुरः karauli sarkar fees उत्तर प्रदेश के कानपुर वाले करौली सरकार इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि करोैली बाबा गंभीर से गंभीर और असाध्य बीमारी को ठीक करने का दावा करते हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि बाबा हवन पूजन कर असाध्य रोगों को ठीक करने का दावा करते हैं और इसके लिए मोटी रकम भी चार्ज करते हैं। बता दें कि करौली बाबा जब सुर्खियों में आए थे, जब एक शख्स ने आरोप लगाते हुए कहा था कि इलाज के नाम पर उन्हें बाउंसरों से पिटवाया गया है।
karauli sarkar fees NBT की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार करौली सरकार बाबा संतोष सिंह भदौरिया बड़ी-बड़ी घातक बीमारियों को तंत्रमंत्र और हवन से ठीक करने का दावा करते हैं। सभी तरह की बीमारियों के उपचार की अलग-अलग रेट लिस्ट है, जिसमें भक्तों को पैकेज देने का भी प्रावधान है। यदि बाबा के लवकुश आश्रम में आप एंट्री करते हैं और बाबा को अपनी समस्या बताना चाहते है तो 2600 रुपये की रसीद कटवानी पड़ेगी। यदि आप आश्रम में हवन करना चाहते हैं तो उसके लिए 3500 रुपये की हवन सामाग्री किट लेनी पड़ेगी।
Read More: समलैंगिक यौन संबंध बनाने वालों को मिलेगी मौत की सजा, यहां संसद में पारित हुआ कानून
किसी भी बीमारी या फिर बाधा को दूर करने के लिए 9 हवन करने ही होते हैं। यह हवन पूरे 9 दिन चलते हैं। इसके लिए 31,500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। आप 9 दिनों तक आश्रम में रुकते हैं और खाना पीना करते हैं तो उसका खर्च किसी 5 स्टार होटल से कई गुना ज्यादा का खर्च आ जाएगा। जिन भक्तों का जल्दी इजाल (इमरजेंसी ट्रीटमेंट) चाहिए तो उसके लिए एक दिन का खर्च 1.51 लाख रुपये आता है।
Read More: रानी मुखर्जी की फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार, 5वें दिन का कलेक्शन आपको चौंका देगा….
करौली सरकार बाबा के पास तीन रेंज ओवर गाड़िया हैं। बाबा के थ्री लेयर सुरक्षा घेरा में चलता है। उसके चारो ओर बाउंसर रहते हैं। पूरा आश्रम सीसीटीवी कैमरे से लैस है। बाबा का लवकुश आश्रम 14 एकड़ में फैला हुआ है। आश्रम में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही बाबा के आश्रम में प्रतिदिन लगभग 50 हजार से ज्यादा भक्त आते हैं।
Read More: ‘रूस में का बा’ जैसे गाना गाने वाले फेमस सिंगर की मौत, नदी में तैरती मिली लाश
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस बाबा से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट बीपी जोगदंड ने बताया कि बाबा को नोटिस देकर बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के साथ हुई मारपीट की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही बाबा की अकूत संपत्ति पर ईडी की नजर भी टेढ़ी हो गई है।
Road Accident In UP : स्कूल बस ने बाइक को…
56 mins agoबांदा में सिर पर चोट लगने से युवक की मौत
3 hours agoउप्र : कासगंज में दीवार ढहने से मलबे में दबकर…
4 hours ago