One student died in Kanpur Road Accident

Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, 8 घायल…

Kanpur Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, 8 घायल...

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2024 / 10:01 PM IST
,
Published Date: February 8, 2024 9:47 pm IST

Kanpur Road Accident: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अरौल इलाके के सरैया गांव में बृहस्पतिवार को स्कूल वैन को एक ट्रक (लोडर) ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी स्कूल से जुड़ी एक वैन नौ छात्रों को स्कूल से उनके घर ले जा रही थी।

Read more: Curfew in Haldwani: मदरसा तोड़ने के बाद हल्द्वानी में बवाल, लगा कर्फ्यू, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश…

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढल ने कहा कि सभी नौ घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है। डीसीपी ने कहा, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोषी ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

Read more: Maulana Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ी, जानें क्या है पूरा मामला… 

Kanpur Road Accident: पत्रकारों से बातचीत करते हुए, कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को जांच समिति का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है, जिसमें उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (बिल्हौर), बेसिक शिक्षा अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी सहित तीन सदस्य शामिल हैं।’ कुमार ने कहा कि हाल के वर्षों में छात्रों को अवैध रूप से ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आरटीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers