बस्तर: संभाग के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों ने एक ट्रक को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से उड़ा दिया था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए थे। विस्फोट राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच तिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। (IED Blast in Sukma) शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र था जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दोनों के शवों को जिला मुख्यालय में सम्मान दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के गृहग्राम रवाना आकर दिया गया था।
वही अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये का चेक सौंपा है। (IED Blast in Sukma) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ रहने और हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया हैं।
बरेली में सात साल की लड़की को जहर देकर मारने…
5 hours ago